मथुरा की जिला जेल में हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है. दरअसल यहां कैदी होली के लिए प्राकृतिक चीजों से रंग, गुलाल तैयार कर रहे हैं. जिसे आम लोगों से लेकर अयोध्या और काशी जैसे बड़े मंदिरों तक भी पहुंचाने की कोशिश है. खास बात ये है कि हर्बल गुलाल बनाने के लिए यहां कैदी सब्ज़ी और फलों का इस्तेमाल कर रहे हैं.