राजधानी दिल्ली में चल रहे भारत-फ्रांस के संयुक्त आयोजन मिलिपोल इंडिया 2025 एक्सपो में अत्याधुनिक रक्षा तकनीकों का प्रदर्शन किया गया. इस एक्सपो में जैम-प्रूफ ऑप्टिकल फाइबर ड्रोन, 1200 मीटर रेंज वाली स्नाइपर राइफल और पानी-बर्फ़ पर भी चलने वाले स्पेशलिस्ट मोबिलिटी व्हीकल (SMV) जैसे उपकरण प्रदर्शित किए गए.