मोटोजीपी रेस में शामिल होने के लिए दुनिया के शीर्ष मोटरसाइकिल रेसर्स भारत आएंगे. इससे देश में मोटरसाइकिल रेसिंग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. इस प्रतियोगिता के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्धा इंटरनेशनल फॉर्मूला वन सर्किट तैयार है. सबसे किफायती टिकट 800 रुपए में मिल रहा है.
The world's top motorcycle racers will come to India to participate in the MotoGP race. This is expected to promote motorcycle racing in the country.