मुंबई में स्थित मशहूर पंजाबी चंदू हलवाई 'कराचीवाला' सालों से लोगों को अपनी मिठाइयों से जरिए अखंड भारत का स्वाद परोस रहा है. कंपनी की शुरुआत साल 1896 में अविभाजित भारत में कराची (अब पाकिस्तान) में हुई थी. कंपनी के चेयरमैन भारत भूषण बहल के दादाजी ने इसकी नींव रखी थी और 1947 में विभाजन के समय उनका परिवार मुंबई आ गया. आज मुंबई में उनके 11 आउटलेट हैं.
Mumbai based Punjabi Chandu Halwai 'Karachiwala' is serving the taste of undivided India through its sweets to the people. The company got started in undivided India's Karachi (Now in Pakistan) in 1896. Company's chairman Bharat Bhushan's grandfather started this and in 1947, the family moved to Mumbai.