मुर्शीदाबाद के शमशेरगंज में हिंसा के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। तीन दिनों से नई हिंसा की घटना नहीं हुई है. सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के बीच लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. हालांकि, पीड़ितों में अभी भी सुरक्षा को लेकर चिंता है. कई लोग शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच रहे हैं. पलायन कर चुके लोगों के बीच शासन का भरोसा कायम करने में समय लगेगा.