जम्मू-कश्मीर में घाटी की सूरत लगातार बदल रही है. यहां का बदलाव लोगों को भी खासा रास आ रहा है.खास कर उन लोगों को जो यहां घूमने आते हैं.घाटी के अवंतीपोरा इलाके में सरसों के खेत इन दिनों टूरिस्ट का आकर्षण बने हुए हैं.सरसों के खेतों को न केवल लोग यहां देखने आ रहे हैं.बल्कि यहां वक्त बिताने के साथ सेल्फी और फोटोग्राफी करने से भी पीछे नहीं है.कृषि विभाग के निदेशक का दावा है कि यहां के क्लाइमेट के लिहाज से ये हमारी बड़ी उपलब्धि है कि बड़े पैमाने पर यहां सरसों की खेती की जा रही है..और इसका दो फायदा है एक तरफ जहां इसके जरिए किसानों की आय दोगुनी करने का ख्वाब पूरा किया जा रहा है.तो वहीं दूसरी तरफ पर्यटकों के आने से इसे नई शोहरत मिल रही है.
These days, Mustard fields in the Avantipora area of Jammu and Kashmir have become tourist attractions. People are taking selfies and photography here. Watch the video to know more.