गुजरात के नर्मदा जिले में शादी से जुड़ी एक सदियों पुरानी परंपरा को निभाया जा रहा है. इस परंपरा में दुल्हन को ब्याहने दूल्हा नहीं बल्कि उसकी तलवार को भेजा जाता है. इस परंपरा को खांडा प्रथा कहते हैं. मंडप में तमाम रस्में निभाई जाती हैं, लेकिन दूल्हे की जगह उसकी तलवार मौजूद रहती है. राजपूताना शान-ओ-शौकत और परंपरा के साथ शादी से जुड़ी ये रस्म गुजरात के नर्मदा में संपन्न हुई. खांडा प्रथा के तहत शादी से जुड़ी रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन को तलवार और बारातियों के साथ विदा कर दिया जाता है. दूल्हे के घर पहुंचने पर दूल्हा-दुल्हन की विधिवत शादी होती है. देखें Video.
An age-old tradition related to marriage is being followed in the Narmada district of Gujarat. In this, Bride performs all the marriage-related rituals with the groom's sword and not with the groom himself. Watch this video to know more.