नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने लखनऊ में नेशनल हेराल्ड की बिल्डिंग अटैच कर दी है। इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने पूरे देश में प्रदर्शन किया। दिल्ली समेत सभी बड़े शहरों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। कांग्रेस का आरोप है कि विपक्ष के नेताओं को जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है। वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया है।