आज राष्ट्रीय गणित दिवस है. आज ही के दिन दुनिया के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्म हुआ था. महज 32 साल की उम्र में रामानुजन ने गणित की बेहद उलझी हुई पहेलियों को न सिर्फ सुलझाया बल्कि दुनिया को गणित के कई नए नियम कायदे बताए. वो अंकों की दुनिया के जादूगर थे.
National Mathematics Day is celebrated every year on December 22 to mark the birth anniversary of legendary mathematician, Srinivasa Ramanujan.