भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के रॉकेट और सैटेलाइट अब स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप से लैस होंगे. आईआईटी मद्रास ने इसरो के लिए 'शक्ति' नाम का माइक्रोप्रोसेसर चिप विकसित किया है. यह चिप 180 नैनोमीटर का है और इसे आईरिस (IRIS) नाम दिया गया है. इस चिप का डिजाइन, निर्माण और परीक्षण पूरी तरह से भारत में किया गया है. यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और देश की तकनीकी सुरक्षा को मजबूत करेगा.