ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया गया. अब वहां निकर, फटी जींस और स्कर्ट जैसे कपड़े पहनकर आने पर रोक लगा दी गई. इसके साथ ही मंदिर परिसर में गुटखा और पान खाने पर भी पाबंदी होगी. साथ ही प्लास्टिक और पॉलिथीन के इस्तेमाल पर भी वहां बैन लगा दिया गया. मंदिर प्रबंधन ने साफ़ किया कि श्रद्धालुओं को शालीन कपड़ों में ही एंट्री दी जाएगी.
New dress code was implemented for devotees in Jagannath temple of Odisha. Now there is a ban on coming there wearing clothes like shorts, torn jeans and skirts. Along with this, there will be a ban on eating gutkha and paan in the temple premises.