राजस्थान के सरिस्का टाइगर रिजर्व और वहां जाने वाले सैलानियों के लिए गुड न्यूज है. सरिस्का में रणथंभौर से एक नए टाइगर को शिफ्ट किया गया है. करीब साढ़े तीन साल की इस बाघिन को ST 134 का नाम दिया गया है. सरिस्का आने के बाद इसे ST 30 का नाम दिया जाएगा. इसके आने के बाद सरिस्का में कुल बाघिन की संख्या 14 हो जाएगी जबकि बाघों की संख्या 8 है. रणथंभौर टाइगर रिजर्व में इस बाघिन को दवा देकर बेहोश किया गया. इसके बाद वन विभाग के बड़े अधिकारियों की देखरेख में पूरी हिफाजत के साथ इसे सड़क मार्ग से सरिस्का लाया गया.
There is good news for the Sariska Tiger Reserve of Rajasthan and the tourists visiting there. A new Tiger has been shifted from Ranthambore in Sariska. This tigress, about three and a half years old, has been named ST 134.