यूपी में कामकाजी महिलाओं को यूपी सरकार ने बड़ी सौगात दी है. महिलाओं के लिए नाइट शिफ्ट में 7 बजे के बाद 6 बजे तक काम पर उनकी लिखित मंजूरी के बिना रोक लगा दी है. इतना ही शिफ्ट कराने वाले संस्थानों को कई और आदेश दिए हैं, जिनमें ट्रासंपोर्ट, फूडिंग और दूसरी सुविधाएं जरूरी कर दी हैं. नियमों का सख्ती से पालन करने पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही गई है.
The UP government has given a big gift to the working women in UP. Night shift work for women after 7 pm till 6 pm is prohibited without their written approval. Many more orders have been given to the same shifting institutions, in which transport, food and other facilities have been made necessary. Strict action has also been said for strictly following the rules.