नोएडा में तकनीक के सहारे ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों को सबक सिखाया जा रहा है. शहर में 84 चौराहों पर 1065 कैमरों से निगरानी रखी जा रही है और जो वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उनका चालान काटा जा रहा है. Integrated Traffic Management System (ITMS) से लैस नोएडा की इन सड़कों पर यातायात नियम का पालन नहीं करने वालों के ताबड़तोड़ चलान कट रहे हैं. देखिए रिपोर्ट.
Integrated Traffic Management System (ITMS) has started showing its results in Noida. 40,000 challans have been issued in the last 15 days after cameras caught traffic rule violations.