ओडिशा में बालासोर के पास रेल हादसे के बाद देर रात से ही राहत-बचाव युद्धस्तर पर जारी है. इसमें NDRF और SDRF के बाद अब थल सेना और वायुसेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है और घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मौके पर अभी भी राहत-बचाव का काम जारी है. ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज घटनास्थल का दौरा करनेवाले हैं और हादसे का जायजा लेंगे.
After the train accident near Balasore in Odisha, relief and rescue work is going on on a war footing since late night. In this, after NDRF and SDRF, now the Army and Air Force have also taken the lead and the injured have been admitted to the hospitals.