कोरोना से युद्ध वैसे तो पूरी दुनिया लड़ रही है लेकिन ये युद्ध एक तरह से सामूहिक जिम्मेदारी भी है. सरकारों की पहुंच सीमित है और अस्पतालों में जरुरी संसाधन भी बहुत ज्यादा नहीं है. ऐसे में कोरोना से युद्ध में हमारा-आपका योगदान भी उतना ही जरुरी हो जाता है. संक्रमण की दूसरी लहर ने हमें जो तमाम सबक दिए हैं उन्हीं से सीख लेते हुए तमाम हाउसिंग सोसायटी ने कोरोना के विरुद्ध कमर कस ली है. ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी ने ओमिक्रॉन और तीसरी लहर से निपटने के लिए खुद का मिनी हॉस्पिटल तैयार किया है. देखें Video.
Amid Omicron concerns and fear of the third COVID wave, several housing societies are gearing up to fight COVID. Meanwhile, a residential society in Greater Noida has created its own mini-hospital to deal with emergency situations. Watch this report.