धनतेरस पर देशभर के बाज़ारों की रौनक छाई है..लखनऊ में गोमतीनागर में बाज़ार में लोग सुबह सुबह ही पहुँच गये. बाजारों में अलग अलग रंग और साइज़ के मिट्टी के दीये डिमांड में हैं. इसके साथ रंगो से भरी रंगोली, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति समेत पटाखों की दुकान पर जमकर खरीदारी हो रही है.