महाराष्ट्र के संभाजी नगर में एक बार फिर से सूखे जैसी स्थिति बन रही है. गर्मी की शुरुआत से पहले ही यहां के करीब 310 गावों में पीने के पानी की समस्या बन गई है. हालांकि, सैकड़ों टैंकरों से प्रभावित इलाकों में पानी पहुंचाया जा रहा है. खास बात तो ये है कि, कई गावों में टैंकर का पानी कुएं में छोड़ दिया जा रहा है और घरों के बाहर लोगों के प्लास्टिक के खाली ड्रम रखे हुए हैं. ताकि, उनका नंबर आने पर वो अपने हिस्से का पानी कुएं से भर सकें..
Once again a drought-like situation is occurring in Sambhaji Nagar, Maharashtra. Even before the beginning of summer, drinking water has become a problem in about 310 villages here. However, water is being supplied to the affected areas by hundreds of tankers.