भारतीय सेना की फील्ड अस्पताल टीम म्यांमार के भूकंप पीड़ितों को मेडिकल सहायता देकर मंगलवार देर रात भारत लौट आई है. ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत 123 सदस्यों की यह टीम म्यांमार के मांडली शहर में तैनात थी. सेना के अधिकारियों के अनुसार, टीम ने वहां करीब 65 बड़ी सर्जरी की. देखिए वीडियो.