चारधाम यात्रा को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. बाबा केदार का दर्शन 7 लाख 80 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं.लेकिन इस दौरान कई लोगों की तबियत भी बिगड़ी लेकिन उनको संभालने के लिए देवदूत मौजूद हैं.
It has been more than a month since the Chardham Yatra started. Devotees are coming from every corner of the country to have darshan of their deity.