घाटी में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद सरकार एक्शन मोड में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौटे और दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में NSA अजीत डोभाल और एस जयशंकर भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि 'हमलावारों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा'. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भी कल एक बैठक की थी. अब प्रधानमंत्री CCS की बैठक में हिस्सा लेंगे जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.