मध्य प्रदेश के बैतूल में एक युवक को करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का नोटिस मिला है जबकि उसकी तनख्वाह महज 5000 रुपए है. इस युवक का नाम नितिन है और ये एक दुकान पर काम करता है. नितिन के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उसे 1 करोड़ 25 लाख 84 हजार 800 रुपये टैक्स भरने का नोटिस भेजा है. नोटिस देखकर वो हैरान रह गया. उसे समझ नहीं आ रहा था कि ये कैसे हुआ. लिहाजा उसने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जाकर पूरी बात बताई. तो पता चला कि तमिलनाडु के कुटलम शहर में सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड में उसके नाम से कोई फर्जी खाता चला रहा है जिसमें करोड़ों का लेनदेन हुआ है, लेकिन नितिन का कहना है कि वो तमिलनाडु के कुटलम कभी गया ही नहीं. अब पूरे मामले को लेकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
Madhya Pradesh's Betul, a young man has received a tax evasion notice of crores of rupees while his salary is only Rs.5000. The name of this young man is Nitin and he works at a shop. According to Nitin, the Income Tax Department has sent him a notice to pay tax of Rs 1 crore 25 lakh 84 thousand 800. He was surprised to see the notice. He could not understand how this happened. So he went to the Income Tax Department and told the whole thing. So it came to know that someone is running a fake account in his name in City Union Bank Limited in Kutlam city of Tamil Nadu, in which transactions worth crores have taken place, but Nitin says that he has never been to Kutlam in Tamil Nadu. Now he lodged a complaint with the police regarding the whole matter.