मध्य प्रदेश के सागर में 100 करोड़ रुपये की लागत से संत रविदास का मंदिर बनाया जाएगा, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शनिवार को करेंगे। इस मंदिर का थ्री-डी मॉडल भी सामने आया है. मंदिर को नागर शैली से बनाया जाएगा और इसके परिसर में कई आधुनिक सुविधाएं होंगी. मंदिर को 101 करोड़ की लागत से करीब 11 एकड़ भूमि में बनाया जाएगा. मंदिर में गर्भगृह, अन्तराल मन्डप तथा अर्धमन्डप बनेंगे. मन्दिर पूजा के साथ सांस्कृतिक-आध्यात्मिक संवाद का केन्द्र भी बनेगा. संग्रहालय के प्रवेश द्वार के सामने बड़ा-सा जलकुंड बनाया जाएगा.
A temple of Sant Ravidas will be built at Sagar in Madhya Pradesh at a cost of Rs 100 crore, whose foundation stone will be laid by Prime Minister Narendra Modi tomorrow i.e. on Saturday. The 3-D model of this temple has also come to the fore. The temple will be built in Nagara style and will have many modern facilities in its premises. The temple will be built in about 11 acres of land at a cost of 101 crores. The sanctum sanctorum, antaral mandap and ardhamandap will be built in the temple. Along with worship, the temple will also become a center of cultural-spiritual dialogue.