आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए लगभग 41,000 करोड़ रुपये की 2,000 से ज़्यादा रेल परियोजनाओं की सौग़ात दी. इसी कड़ी में आज 554 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ. अमृत भारत स्टेशंस की खास बात यह है कि इन्हें अगले 50 सालों के हिसाब से बनाया जा रहा है. इन स्टेशनों पर एयरपोर्ट की तरह सुविधा उपलब्ध होगी. ताकि ट्रेन के सफर को और ज्यादा सुविधाजनक और सुपर फास्ट बनाया जा सके.
Today, Prime Minister Narendra Modi inaugurated more than 2,000 railway projects worth approximately Rs 41,000 crore through video conferencing. In this series, the foundation stone and inauguration of 554 Amrit Bharat Railway stations took place today.