PM Modi Lion Safari: गुजरात दौरे पर आज विश्व वन्यजीव दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिर नेशनल पार्क में जंगल सफारी की. गिर नेशनल पार्क गुजरात के जूनागढ़ जिले में स्थित है. प्रधानमंत्री ने आद की राज वन विभाग के गेस्ट हाउस 'सिंह सदन' में गुजारी और रात्रि विश्राम के आज सुबह जंगल सफारी पर निकल गए. प्रधानमंत्री के साथ यहां वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. यहां प्रधानमंत्री ने जानवरों की तस्वीरें कैमरे में कैद कीं.... गिर नेशनल पार्क में एशियाई शेरों से जुड़े प्रोजेक्ट लॉयन के लिए केंद्र सरकार ने 2900 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इस फंड से एशियाई शेरों के संरक्षण का काम किया जाएगा.