सबसे पहले खबर पीएम मोदी के वाराणसी दौरे की. अब से कुछ देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट से पीएम से शंकरा आई हॉस्पिटल के उद्घाटन के लिए रवाना हुए तो सड़क के दोनों तरफ मौजूद लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट से पीएम मोदी सीधे आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल का शुभारंभ करने पहुंचे. वहां भगवान गणेश की प्रतिमा के दर्शन किए और कांचि कामकोटी पीठ के शंकराचार्य से मुलाकात भी की और उनसे आशीर्वाद भी लिया..