मोदी सरकार वक्फ अधिनियम 1954 में बड़ा बदलाव करने जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में वक्फ अधिनियम विधेयक बिल के 40 संशोधनों को मंजूरी दी जा चुकी है और संसद के मौजूदा सत्र में ही इस बिल को पास कराने की तैयारी है. मोदी सरकार का दावा है कि इस बिल के पास हो जाने के बाद वक्फ बोर्ड की शक्तियां पहले के तुलना में और पारदर्शी हो जाएंगी.
Modi government is going to make a big change in the Waqf Act 1954. 40 amendments to the Waqf Act Bill have been approved under the chairmanship of Prime Minister Modi and preparations are on to pass this bill in the current session of Parliament.