Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में अब तक करीब 54 करोड़ से ज्यादा लोग पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ से राज्य की अर्थव्यवस्था को भी अच्छा उछाल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ से हो रही आर्थिक तरक्की के कुछ आंकड़े पेश किए थे. क्योंकि महाकुंभ पहुंचे भक्त प्रयागराज स्नान के बाद शिव की नगरी काशी और अयोध्या का रुख कर रहे हैं.