आज सुहागिनों का त्योहार करवा चौथ है.महिलाओं ने अपने अखंड सुहाग के लिए व्रत रखा है.कोरोना काल में दो साल से बाज़ारों की रौनक और त्योहारों की चमक गायब थी, लेकिन करवा चौथ के साथ ही अब वो चमक एक बार फिर लौट आई है. बाजारों में रौनक है.दुकान सजे धजे हैं, चूड़ी, गहने, कपड़े, मेकअप, श्रृंगार के तमाम सामानों से पटे पड़े हैं.भारी संख्या में महिलाएं खरीदारी कर रही हैं.जिससे दुकानदारों के चेहरे पर भी अर्से बाद खुशी की लहर दिखाई दे रही है. क्या दिल्ली...क्या नोएडा...क्या जयपुर और क्या धोलपुर...क्या गुरुग्राम और क्या भोपाल...देशभर में जोर-शोर से करवा चौथ मनाने की जोरदार तैयारियां चल रही हैं. देखें वीडियो.
Today married women will observe a fast on Karva Chauth for the long life of their husband. During the Corona period, the brightness of the markets and festivals were missing for two years, but now with Karva Chauth, that shine has returned once again. . The markets are full of glory. The shops are decorated, full of bangles, jewelry, clothes, makeup, makeup items. A large number of women are shopping. Due to which a wave of happiness is visible on the faces of the shopkeepers to Is. Watch the video to know more.