कहते हैं जोड़ियां भगवान बनाते हैं. ये बात हम इसलिए कह रहे हैं. क्योंकि पंजाब के अंबाला से आई शादी की जो खबर आपको बताने जा रहे हैं. उसके बारे में जानकर आप भी यही कहेंगे. दरअसल अंबाला में दूल्हा नितिन वर्मा और आरूषि की शादी कुछ यही कहानी कह रही है और इस शादी की चर्चा भी चहुंओर हो रही है. नितिन 3 फीट 8 इंच को और आरुषि की 3 फीट 6 इंच की हैं. दोनों बालिग हैं, लेकिन उनका आत्मविश्वास और उनका फैसला समाज के लिए मिसाल भी बन गया. उन्होंने बिना दहेज के परिणय सूत्र में बंधे और धूमधाम से विवाह किया.