ये लद्दाख का वो हिस्सा है, जहां धरती की सबसे पुरानी मानव सभ्यता बस्ती है. करगिल से 70 किलोमीटर दूर स्थित है आर्य वैली जहां बसा है गारकोन गांव.. वो ही गांव जहां दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता के निशान आज भी मौजूद हैं. इंसानों की अजब लेकिन खास दुनिया, कुदरत की खूबसूरत वादियों के बीच मानव सभ्यता की सर्वश्रेष्ठ नस्ल यानी आर्यन. वो आर्यन जिनके बारे में आजतक आपने सिर्फ और सिर्फ किस्से कहानियों और किताबों में पढ़ा है.
Arya Valley is situated 70 kms away from Kargil where Garkon village is situated.. The same village where traces of the world's oldest civilization are still present. The strange but special world of humans, the best race of human civilization i.e. Aryan among the beautiful valleys of nature.