कोलकाता(Kolkata Case) में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के आज 14 दिन हो गए. कोलकाता(Kolkata) से दिल्ली(Delhi) तक डॉक्टर इंसाफ की मांग को लेकर सड़कों पर हैं और बीजेपी कोलकाता(BJP Kolkata) में विरोध प्रदर्शन कर रही है. वहीं आज सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) में जब सुनवाई हुई तो कई ऐसे तथ्य सामने आए, जिससे कोलकाता पुलिस(Kolkata Police) के कारनामों पर से पर्दा उठा. खासकर अदालत ने केस डायरी और एफआईआर में दर्ज समय और घटना के ब्योरे को लेकर हैरानी जताई. अदालत ने डॉक्टरों को हड़ताल खत्म करने को भी कहा है. अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी तब सीबीआई को जांच की स्टेटस रिपोर्ट भी देनी है. लेकिन इस बीच सियासत भी जोरदार हो रही है. जहां कांग्रेस दोषियों को सख्त सजा की मांग रही है. वहीं बीजेपी ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) के इस्तीफे पर अड़ी है.