अयोध्या इन दिनों धार्मिक पर्यटन के लिहाज से देश में श्रद्धालुओं की पहली पसंद बना हुआ है. यही वजह है कि यहां रोजाना लाखों की संख्या में लोग रामलला के दर्शन के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. ठंड के सीजन में इन श्रद्धालुओं के सुविधाजनक दर्शन, ठहरने, आने-जाने, खाने-पीने, प्रसाद और सुरक्षा जैसे इंतजामों को दुरुस्त करने पर मंदिर ट्रस्ट और अयोध्या प्रशासन पूरा जोर दे रहा है.
These days, Ayodhya remains the first choice of devotees in the country in terms of religious tourism. This is the reason why lakhs of people are coming here every day from far and wide to have the darshan of Ramlala. The temple trust and the Ayodhya administration are laying full emphasis on making arrangements for convenient darshan, stay, travel, food, food, prasad and security for these devotees during the winter season.