22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. समारोह के अनुष्ठान के सभी विधि विधान 121 आचार्यों की देखरेख में होंगे. श्री गणेशवर शास्त्री द्रविड़ सभी प्रक्रियाओं की निगरानी, समन्वय और दिशा-निर्देशन करेंगे. काशी के श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य आचार्य होंगे.18 जनवरी को रामलला की श्यामवर्ण मूर्ति गर्भगृह में विराजित होगी. यह मूर्ति कर्नाटक के अरुण योगीराज ने बनाई है.
There is a program of Ram Mandir Pran Pratishtha on 22nd January. All the rituals of the ceremony will be under the supervision of 121 Acharyas. Shri Ganeshwar Shastri Dravid will monitor, coordinate, and guide all the processes. Watch the Video to know more.