चीन की हर हरकत पर नज़र रखने के लिए सरहद के आखिरी छोर तक पहुंचना अब आसान हो गया है. ये मुमकिन BRO यानी बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के हौसले की वजह से हुआ है. BRO ने लद्दाख की दुर्गम पहाड़ियों में ऐसी सड़कें बनाईं जिनसे चीन सीमा के करीब सेना की गाड़ियों और हथियारों को पहुंचाना आसान हो गया. यही नहीं आने वाले वक्त में यहां ऐसा एयरबेस बनाने की तैयारी है जिन पर वायुसेना के सबसे बड़े विमान भी टेक ऑफ और लैंडिंग कर पाएंगे.
BRO built such roads in the inaccessible hills of Ladakh that made it easier to transport army vehicles and weapons near the China border.