कश्मीर सैलानियों से गुलजार है. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि इस साल अब तक करीब पौने दो करोड़ टूरिस्ट घाटी की सुंदर वादियों का दीदार करने पहुंच चुके हैं. ये सिलसिला जारी है. पर्यटन वैसे भी कश्मीर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. कश्मीर देशी विदेशी सैलानियों को हमेशा आकर्षित करता रहा है. ये आकर्षण और बढ़े राज्य में पर्यटन का और विस्तार हो इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.
Kashmir is buzzing with tourists. Government figures show that so far this year, about two and a half crore tourists have reached to see the beautiful plains of the valley. This series continues. Tourism is anyway the backbone of Kashmir's economy.