Parakram Diwas: आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती है. इस खास दिन को पूरा देश पराक्रम दिवस के तौर पर मनाता है. इस मौके पर आज प्रधानमंत्री मोदी समेत तमाम नेताओं ने सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी. ये श्रद्धांजलि समारोह संविधान भवन में आयोजित किया गया था. कई स्कूली बच्चे भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने. नेताजी सुभाष का जीवन युवा पीढ़ी को बरसों से प्रेरणा देता आया है. जयंती के मौके पर आज एक बार फिर नेताजी के आदर्शों को याद किया गया.