आज देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है. आज पूरा देश लौह पुरुष को याद कर रहा है.लौह पुरुष के प्रयासों की वजह से ही 500 से ज्यादा देसी रियासतों का विलय भारत में हो सका था.देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने वाले इस महान नेता के स्मरण में गुजरात के केवडिया में एक विशाल प्रतिमा बनाई गई है.2018 में सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण पीएम मोदी ने किया था. आज हम आपको ले चलते हैं, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और बताते हैं वहां की विशेषताओं के बारे में. देखें संवाददाता शिवांगी ठाकुर की य़े रिपोर्ट.
Today is the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel. Today the whole country is remembering Iron Man. Due to the efforts of Iron Man, more than 500 princely states were merged into India. A huge statue has been erected in Kevadiya, Gujarat in memory of this great leader. In 2018, the world's tallest statue of Sardar Patel was unveiled by PM Modi. Today we are telling you about the features of the Statue of Unity in this video.