अप्रैल में जून वाली गर्मी नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. देशभर के कई हिस्सों में लोग चुभने वाली धूप से बेहाल हैं. चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए लोग कई तरह की जुगत भिड़ा रहे हैं. प्रयागराज में तप्ती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग दूर-दूर से गंगा स्नान करने आ रहे हैं. कानपुर का हाल भी गर्मी ने बेहाल कर रखा है. मौसम विभाग के मुताबिक पूरे उत्तर प्रदेश में अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. हालांकि 20 अप्रैल से प्रदेश के कुछ जगहों पर आसमान में बादल छाने का अनुमान है, इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की सकती है और गर्मी से भी थोड़ी राहत मिल सकती है.
The temperature has touched record highs in April. People are adopting several measures to get some relief from the scorching heat. According to the Meteorological Department, there seems no relief from the heat in near future in Uttar Pradesh. Watch this report.