अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की सुरक्षा राष्ट्रपति भवन और संसद भवन की तर्ज पर की जाएगी. मंदिर की सुरक्षा प्लान CISF ने तैयार किया है. इस प्लान 8 बिंदुओं पर फोकस किया गया है, जिसमें मॉडर्न सिक्योरिटी इक्विपमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा, जहां फिजिकल बंदूकधारी कम होंगे, जबकि मॉडर्न सिक्योरिटी इक्विपमेंट्स ज्यादा लगाए जाएंगे. मंदिर की सुरक्षा के लिए पूरी योजना तैयार की गई है.
The security of the Ram temple being built in Ayodhya will be done on the lines of Rashtrapati Bhavan and Parliament House. CISF has prepared the security plan of the temple.