दुनिया के सात अजूबों में एक ताज महल भी पॉल्यूशन की मार झेल रहा है. देश-दुनिया से रोजाना हजारों की संख्या में सैलानी ताज के दीदार के लिए पहुंचते हैं. लेकिन स्मॉग की वजह से लोगों का ताज महल साफ नहीं दिखाई दे रहा. जहरीले धुएं की चादर ने ताज महल को अपने आगोश में ले रखा है. सैलानियों को पॉल्यूशन की वजह से वहां घूमने में भी दिक्कत आ रही है.
But due to smog, people cannot clearly see the Taj Mahal. A blanket of poisonous smoke has engulfed the Taj Mahal.