दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय कुणाल की हत्या के बाद स्थानीय निवासियों ने अपने घरों पर 'मकान बिकाऊ है' और 'हिंदू पलायन' के पोस्टर लगा दिए हैं. लोगों का आरोप है कि इस क्षेत्र में आपराधिक गैंग सक्रिय हैं और छोटे-मोटे झगड़ों में हत्याएं हो जाती हैं. पिछले 6-7 सालों में 6 हत्याएं हो चुकी हैं. कुछ लोग पहले ही अपने घर बेचकर जा चुके हैं. स्थानीय निवासी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.