पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर ने घर की छत पर सचिन के साथ तिरंगा फहराया. इसके बाद हिन्दुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस तरह सचिन और सीमा की लव स्टोरी में देशभक्ति का रंग भी शामिल हो गया. गले में तिरंगे की तरह चुन्नी लपेटे और माथे पर जय माता दी की चुनरी बांधे सीमा ने जब हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए तो भीड़ का जोश हाई हो गया.
Seema Haider first hoisted the tricolor then raised slogans of Hindustan Zindabad and Pakistan Murdabad