ब्रज की होली की धूम शुरू हो गई है. राधा-कृष्ण के प्रेम में डूबा हर कोई, गोकुल से बरसाना और मथुरा से वृंदावन तक पूरे ब्रजमंडल में होली का रंग छाया है. लट्ठमार होली, रंगोत्सव, और बांके बिहारी मंदिर में विशेष आयोजन होंगे. दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था की गई है. गलियों में थीम पेंटिंग, साफ-सफाई और पीने के पानी की उचित व्यवस्था की गई है. ब्रज की संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखने का प्रयास किया जा रहा है.