मैदानी इलाकों में बारिश थमते ही मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र और हरियाणा तक भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है. चंद्रपुर और अकोला में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है, चंद्रपुर में सीजन का यह सर्वाधिक तापमान है और लू का अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा में भी तापमान 42 डिग्री पहुंच गया है और इसके 47 डिग्री तक जाने की संभावना है, जिसके चलते सरकार ने हीट वेव एडवाइजरी जारी की है. स्वास्थ्य विभाग ने हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए अस्पतालों में विशेष इंतजाम किए हैं.