बाबा धीरेंद्र शास्त्री से मिलने आस लिये गंगोत्री से निकला शिवरंजनी तिवारी का सफर महोबा तक पहुंच चुका है.यहां पर लोगों ने उनका जगह-जगह स्वागत किया. इतना ही नहीं यहां पर महिलाओं ने मंगलगीत के बीच उन्हें आशीर्वाद भी दिया. महोबा से अब बागेश्वर धाम तक के लिए 80 किलोमीटर का ही सफर बचा है. शिवरंजनी 16 जून तक बाबा बागेश्वर के धाम पर पहुंच सकती हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है बाबा धीरेंद्र शास्त्री उनसे मुलाकात करेंगे.
Shivranjani Tiwari's journey from Gangotri in the hope of meeting Baba Dhirendra Shastri has reached Mahoba. Here people welcomed him at various places. Watch this special report.