हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के सिसू में चौथी बार स्नो मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर से प्रतिभागी पहुंचे. यह एशिया की इकलौती बर्फ पर मैराथन है, जो साढ़े 10,000 फीट की ऊंचाई पर आयोजित की गई. इसमें 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ें शामिल थीं. वहीं, जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दोनों आयोजनों का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना था.