पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी ने सैलानियों के साथ-साथ किसानों के चेहरे पर खुशी से खिल उठे हैं. खासकर सेब औऱ दूसरे फलों की पैदावार करने वाले किसान. बर्फबारी सेब के लिए मुफीद होती है. इससे ना सिर्फ सेब के लिए जरूरी नमी कई दिनों तक बनी रहती है. सेब के लिए नुकसानदेह चूहे से छुटकारा मिलता है और फसलों पर लगने वाली कीट. बीमारियां भी खत्म हो जाती हैं.
The snowfall in the hilly areas has brought joy to the faces of the tourists as well as the farmers. Especially the farmers who grow apples and other fruits. Snowfall is favorable for apples. watch this video.