अप्रैल में देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम का अजीब मिजाज देखने को मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश के चंबा और कुल्लू में बर्फबारी और बारिश हो रही है, जबकि राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है. जयपुर में तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया है और कई जगहों पर हीट वेव की स्थिति बन रही है. मौसम विभाग ने राजस्थान में लू चलने की आशंका जताई है और अलर्ट जारी किया है.