अरुणाचल प्रदेश में इन दिनों सोलुंग महोत्सव मनाया जा रहा है. सोलुंग वहां रहने वाली जनजातियों का एक खास उत्सव है. जो सितंबर महीने के पहले हफ्ते में सप्ताह भर चलता है. इसमें सातों दिन अलग-अलग कार्यक्रम होता हैं. जिसमें पारंपरिक रीति रिवाज़ों का पालन होता है. कृषि देवता को प्रसन्न करने से लेकर पुरखों को याद करने तक की परंपरा का पालन किया जाता है.